India News (इंडिया न्यूज़) CM Yogi : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।अखिलेश ने कहा है कि ‘पूरी भारतीय जनता पार्टी भू माफिया बन गई है। मैं ये कहूंगा कि लेखागार से रजिस्ट्री निकलवा लीजिए। किस पार्टी के नेता सबसे ज्यादा भू माफिया बनकर आए हैं। सबसे बड़ा भू माफिया उत्तर प्रदेश में अगर कोई है तो वो भाजपा के लोग हैं।
योगी को बताया मुख्यमंत्री कार्यवाहक
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। बता दें, यूपी पुलिस को एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी मिलने पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार्यवाहक नहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक हैं।
2024 में होगा बीजेपी का सफाया
मालूम हो, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के एक सर्वे पर अखिलेश ने कहा कि साल 2024 में बदलाव होगा। 2024 में बीजेपी का सफाया होगा, इसलिए बीजेपी सर्वे के बाद तीन और सर्वे करके अपने दो-दो बार के सांसद रहे नेताओं का टिकट तय करेगी। इसका मतलब कि जो सांसद चुने जा चुके हैं, उनका सफाया होने जा रहा है, उनकी टिकट बदली जा रही है।