भारत में बढ़ता क्राइम चिंता का विषय बना हुआ है। विडमना इस बात कि है कि सरकार के द्वारा क्राइम के विरूध इतने कड़े कदम उठाने के बाजूद हर रोज क्राइम के बढ़ते मामलों ने लोगों को परेशान कर रखा है। छोटी-छोटी बातों पर खून खराबा अब आम बात होती जा रही है। बता दें बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है.
टिकट कटाने को लेकर अपराधियों ने जमकर फायरिंग
दानापुर रेलवे मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को गोली लगी है या मारपीट में चोट लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.घायल की पहचान लई निवासी मो जफर खान का 25 वर्षीय पुत्र मोदरिश खान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बिहटा रेलवे टिकट काउंटर पर पैसेंजर तत्काल टिकट कटा रहे थे. उसी दौरान पहले टिकट कटाने के चक्कर में मारपीट शुरू हो गयी और फिर नौबत फायरिंग तक पहुंच गयी.
फायरिंग के बाद अपराधी हुए मौके पर फरार
क्या है पूरा मामला
खबरो के अनुसार रविवार को दानापुर रेलवे स्टेशन के बिहटा टिकट काउंटर पर तत्कार टिकट कटाने को लेकर काफी लोगों का भीड़ लगा हुआ था. इसी दौरान टिकट कटाने में यात्रियों से झड़प हो गयी. जिसके बाद तीन से चार के संख्या में हथियार बन्द अपराधी पहुंचे और जमकर मारपीट करते हुये तीन राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की घटना से टिकट काउंटर पर अफरा-तफरी मच गयी. डीएन सिंह बुकिंग सुप्रवाइजर ने बताया की तत्काल टिकट कटाने को लेकर यात्रियों में पहले झड़प हुई. जिसके बाद मुह में गमछा लागये आये हथियार बन्द अपराधियों ने जमकर फायरिंग की, जिसके बाद काउंटर से जबतक बाहर निकले तबतक सभी अपराधी फरार हो गये.