INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) imran khan : पाकिस्तान में इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। संकट की स्थिति में उनकी पार्टी के एक -एक कर बड़े नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं। इमरान की पार्टी में तू चल मैं आया जैसे हालात बन रहे है। अब जियो न्यूज ने बताया है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चार और नेताओं ने 9 मई को हुई घटनाओं को लेकर पार्टी से अलग होने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक तारिक महमूद अल हसन, प्रांतीय विधानसभा के पूर्व सदस्य ( एमपीए) मलिक खुर्रम अली खान और नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य (एमएनए) जमशेद थॉमस ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।

पीटीआई के 80 सदस्य नो फ्लाई लिस्ट में शामिल

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर अब देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। इमरान खान के अलावा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है। इमरान ही नहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।

इमरान की पार्टी पर लग सकता है बैन

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की पार्टी पर बैन लग सकता है। यह बैन 9 मई को हुई हिंसा की वजह से लग सकता है। मालूम हो, 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थको द्वारा पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा किया गया। इसी को लेकर पीटीआई पर बैन लग सकता है। बैन को पाकिस्तान के ऱक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर बात जरुर चल रही है।