India News (इंडिया न्यूज़),नागालैंड, Temzen Video Share: नागालैंड के बीजेपी राज्य अध्यक्ष तेमजेन इम्ना के द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें वह एक नृत्य में शामिल होते नजर आ रहे हैं। तेमजेन वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा है कि “यह बाबूराव का नहीं तेमजेन का स्टाइल है” वह आगे लिखते हैं कि “नागालैंड में कुछ -कुछ नहीं बहुत कुछ होता है। आओ कभी नागालैंड पे।” जैसा की आप नीचे दिये गये वीडियो मे देख सकते हैं।

तेमजेन ने किया डांस

जैसा की वीडियो में नजर आ रहा है कि काफी सारे कलाकार एक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। जो दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करते हुए मजाकिया ढंग से लिखा है कि ‘अगर आप भी उन लोगों के जैसे ड्रेस पहनते तो बात कुछ और होता।’ और वही कुछ लोग इस नृत्य को और इस जगह के बारे में जानने के लिए जरूरी बताया ।

ये भी पढ़े- कैबिनेट ने देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की दी मंजूरी