India News (इंडिया न्यूज), iPhone 15 Pro Max cost in Pakistan: भारत में iPhone 15 सीरीज की बिक्री 22 सितंबर यानि शुक्रवार को ही शुरु कर दी गई। पहले दिन इस मॉडल ने 14 को पीछे छोड़ दिया। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी बिक्री हमारे देश में इसकी हुई है। भारतीय बाजार में iPhone 15 सीरीज की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 79,900 रुपये से शुरु हो कर 1,99,900 रुपये तक में बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत दुबई और हॉंकॉंग से भी ज्यादा है। हमारे देश में तो कई तरह की छूट भी दी जा रही है। लेकिन आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में iPhone 15 सीरीज के प्रो मैक्स की कीमत जानेंगे तो खाना पीना छोड़ देंगे। आइए जानते हैं।

पाक में iPhone 15 प्रो मैक्स का दाम

ये बात जग जाहिर है कि पाकिस्तान मंदी की हालत झेल रहा है। ऐसे में वहां iPhone 15 Pro Max खरीदना हर किसी के बस की नहीं है। इसकी कीमत के कारण वहां रहने वाले बेहद कम ही लोग इसे लेना पसंद करेंगे।

पाक में 15 Pro Max की कीमत 7.5 लाख रुपये तय है। स्टोरेज वेरिएंट को बढ़ाने पर  कीमत 8 से 9 लाख रुपये चढ़ती है। इसकी जानकारी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक यूजर ने दी। इतना ही नहीं   पाकिस्तान में जिस कीमत पर नई सीरीज बेची जा रही है उतने में आप भारत में एक Hyundai Exter आराम परचेज कर लेंगे। जिसमें से Exter की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होता है।

बड़ी कीमत की वजह

पाकिस्तान सरकार ने PTA टैक्स इतना बढ़ा दिया है कि iPhone 15 सीरीज बहुत ज्यादा दाम पर बिक रहा है। इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स बढ़ने के कारण  पाकिस्तान में नई सीरीज 9 लाख रुपये हो चली है।

Also Read:-