India News ( इंडिया न्यूज़ ) Road Side Namaz: युनाइटेड अरब अमीरात यानी यूएई के अबुधाबी में पुलिस ने रोड के किनारे नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है। पुलिस का कहना है कि हाइवे पर कहीं भी गाड़ी रोककर नमाज पढ़ने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना 1000 दिरहम का होगा। वहीं पुलिस के अनुसार इस तरह से नमाज अदा करने पर न सिर्फ प्रार्थना करने वालों पर बल्कि यह रोड पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान के लिए भी खतरनाक है। यह आदेश सोमवार को आया है, जो तेजी से वायरल है। पुलिस ने यह आदेश जागरुकता अभियान के तहत जारी किया है।
गाड़ी बेकाबू होकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर चढ़ी
इस बीच उसी जगह से गुजर रहे एक वाहन का टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर नमाज पढ़ रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं तकरीबन 10 लोगों को गंभीर रूप से चोटों आईं हैं।
भरना पड़ेगा यह जुर्माना
रोड के साइड में गाड़ी खड़ी करना अबू धाबी के ट्रैफिक लॉ नंबर 178 के तहत क्राइम है, जिसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा। मोड़ या चौराहों पर वाहन रोकने के लिए 500 दिरहम बतौर जुर्माना देना होगा। जबकि गलत तरीके से पार्किंग या फिर गलत तरीके से वाहन रोकने पर 400 दिरहम चुकाने होंगे। इतना ही नहीं, जो लोग गाड़ी खराब होने की स्थिति में जरूरी सुरक्षा उपाय नहीं करते हैं, उनको 500 दिरहम का जुर्माना देना होगा।