Viral Photos Of Couple: आज कल लोगों के बीच अथिया शेट्टी और केएल राहुल की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसके पीछे की वजह उनकी होने वाली शादी है. हाल ही में अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में कपल को नए साल का सेलिब्रेशन करते हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि ये तस्वीरें दुबई की हैं, जहां कपल अपने करीबियों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए गया था. फोटोज में अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ को भी पोज करते हुए देखा जा सकता है. अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इन तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, देर आए दुरुस्त आए.
इस कपल के फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कई लोग केएल राहुल को दूल्हा और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को उनकी दुल्हन बनते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल और अहान शेट्टी का बॉन्ड भी काफी अच्छा है. इससे पहले भी अहान शेट्टी और केएल राहुल को एक ही फ्रेम में देखा जा चुका है. केएल राहुल ने भी अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) की कुछ तस्वीरें इंस्टग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें कपल काफी खुश नजर आ रहा है.