‘बिग बॉस 16’ सुर्खियों में है ऐसे में इस सीजन से जुड़ी एक बड़ा खबर सामने आ रही है। दरअसल इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस की टीम एक को नहीं, बल्कि तीन लोगों को एक साथ निकालने का प्लान बना रही है. बिग बॉस के फैन पेज पर खबरें चल रही हैं कि इस वीकेंड सृजिता डे कम वोटों के आधार पर घर से बाहर हो जाएंगी. साथ में साजिद खान और अब्दू रोजिक के भी घर से आउट होने की चर्चाएं हैं. फैन पेज पर कहा जा रहा है कि साजिद खान अपनी एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए घर से बाहर होंगे. वहीं, अब्दू रोजिक के पास भी कई वर्क कमिटमेंट्स हैं, जिनके चलते उनकी टीम मेकर्स से उन्हें बाहर भेजने की बात कर रही है.
बता दें अभी कुछ दिनों पहले भी अब्दू रोजिक घर से बाहर हुए थे. पहले खबरें थीं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं. इलाज के लिए अब्दू को बाहर भेजा जा रहा है. इसके बाद वर्क कमिटमेंट्स पूरा करने को लेकर खबरें आने लगीं. हालांकि, बाद में जब अब्दू घर में वापस आए तो केवल घरवालों के बीच ही नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच भी इनका अलग अंदाज देखने को मिला. अब्दू पहले से ज्यादा इंट्रैक्टिव होते दिखे.
शो में यह हफ्ता ‘फैमिली वीक’ है. घरवालों के घर से कोई न कोई एक सदस्य आकर उनका गेम जीतने के प्रति मनोबल बढ़ा रहा है. सबसे ज्यादा जो चर्चा हो रही है, वह टीना दत्ता और शालीन भनोट के लव एंगल पर हो रही है. इसके अलावा अर्चना के भाई भी काफी एंटरटेनिंग नजर आए. शो में एकता कपूर और सिमी ग्रेवाल भी आए थे, शो अब आखिरी पड़ाव पर है देखना ये होगा की ट्रॉफी कौन जीतेगा.