India News (इंडिया न्यूज़), How Often Should We Wash Our Jeans: ऐसा अक्सर आपने देखा होगा कि लोग कई बार पहनने के बाद आपने उस कपड़े को धुलते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कोई इंसान एक बार कपड़े पहनने के बाद दोबारा वह धूल के ही कपड़े पहनता है। लेकिन कोई भी शख्स ज्यादा दिन बिना धुले कपड़े को नहीं पहन सकता। लेकिन ऐसा ही मामला एक सामने आया है। जिसमें एक महिला 18 साल तक अपनी जींस को नही धुली है।
- 18 साल से नही धुली जींस
- जींस को है पोछती
18 साल से नही धुली जींस
हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चाओं में चल रही इस लड़की का नाम सैंड्रा विलिस (Sandra Willis) है। जहां वह Steph’s Packed Lunch में आई और उसने बताया कि वह अपनी जींस को 18 सालों से कभी धुला नही। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला इसकी वजह बताती है कि, उसे एक एक्सपर्ट ने बताया था कि जींस को 20 साल धुलना चाहिए। इसलिए उसने 20 सालों में एक बार भी जींस को नही धुला। महिला ने कहा कि उसके पास 18 साल से ये जींस है, जिसे साल में एक बार पहनती है। ऐसे में 2 बार और पहने जाने के बाद ही वो 20 साल पूरा होने पर जींस पहली बार धुलेगी।
जींस को है पोछती
महिला ने कहा कि जींस को वह पोंछती है बस और उसके पास एक नही बहुत सी ऐसी जींस हैं, ऐसे मे वह बदल- बदल के पहनती है। वो बताती है कि जींस तब तक नहीं धोनी चाहिए, जब तक इसकी ज़रूरत न हो। लोगो को उसका तरीका समझ नही आ रहा है।
ये भी पढ़े:- तीन हाथों वाले बच्चे का हुआ जन्म,पीठ पर नीकला मिला तीसरा हाथ, डॉक्टर देखते ही रह गये हैरान