इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Threat To Naveen Jindal):
बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को अब जान से मारने की धमकी दी गई है। आज सुबह उनके पास तीन मेल आए। नवीन जिंदल ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पुलिस को घटना की शिकायत की है। नवीन जिंदल को भेजे गए मेल के साथ उदयपुर वारदात का वीडियो भी अटैच था।
परिवार की भी गर्दन काटने की धमकी
नवीन जिंदल ने शिकायत में कहा है कि सुबह करीब सात बजकर 43 मिनट पर उन्हें तीन ईमेल मिले। धमकी देने वाले ने कहा है कि उदयपुर हत्याकांड की तरह ही, उनका और उनके परिवार का हाल किया जाएगा। उनकी और उनके परिवार की गर्दन काट दी जाएगी। नवीन जिंदल ने शिकायत के साथ मेल के स्क्रीन शॉट भी अटैच किए हैं।
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का है आरोप
नवीन जिंदल ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों को टैग भी किया है। राजस्थान के उदयपुर में कल कन्हैया लाल की दो लोगों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। ठीक एक दिन बाद जिंदल को यह मेल आया है। गौरतलब है कि नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी की थी। उसके बाद से उन्हें बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
ये भी पढ़े : राजस्थान व महाराष्ट्र में हिंसा की आशंका, आरएएफ के 20 हजार जवान तैयार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube