इंडिया न्यूज़: (American Teenager Died from Overdose of Drug TikTok Challenge) एक टिक टोक चुनौती की नकल करने की कोशिश कर रही एक अमेरिकी किशोरी की बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवा बेनाड्रिल का ओवरडोज़ लेने के बाद मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस टिक-टॉक की चुनौती एक ऐसी दवा की 12 से 14 गोलियां लेने की थी, जो मतिभ्रम पैदा करें, लेकिन इसके बजाय उस ओवरडोज़ ने 13 साल के जैकब स्टीवंस को मार डाला। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने ABC6.com को दी।
बता दें कि 6 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उस किशोरी की मौत हो गई। जैकब के पिता, जस्टिन स्टीवंस ने कहा, “ये उनके जीवन का सबसे बुरा दिन था।” जस्टिन ने कहा कि ये किशोरी जब ज़्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर रही थी, तब वो दोस्तों के साथ घर पर थी। उनका कहना है कि जैकब के दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया चुनौती का प्रयास करते हुए फ़िल्म बनाई थी। उसी दौरान अचानक उनका शरीर जकड़ने लगा था।
इसके आगे जस्टिन ने कहा, “जब उसने ऐसा किया तो अचानक उसका शरीर जकड़ने लगा। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उस उचित मात्रा से कहीं ज़्यादा थी।” जैकब के पीड़ित माता-पिता और दादी का कहना है कि वो नहीं चाहेंगे कि किसी और के बच्चे के साथ ऐसा हो और वो चाहते हैं कि अन्य माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनकी ये त्रासदी से सीख लें।
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: यूपी के अलीगढ़ से प्रेम की अबीजोगरीब कहानी सामने आई…