India News ( इंडिया न्यूज़ ) Titanic Submarine : टाइटैनिक का मलबा दिखाने जा रही ओशनगेट एक्सप्लोरेशन की टाइटन पनडुब्बी का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं है। यह पनडु्ब्बी रविवार को उत्तरी अटलांटिक महासागर में गायब हो गई थी। उस समय इस पनडुब्बी में 90 घंठे का ऑक्सीजन बचा हुआ था। इस बीच एक रूसी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि ओशनगेट की टाइटन पनडुब्बी समुद्र में डूब चुकी है। यह पनडुब्बी समुद्र की सतह पर मौजूद कीचड़ में फंसी हो सकती है, जिससे रडार से डिटेक्ट करना भी संभव नहीं है। इस दावे के बाद टाइटन पनडुब्बी में सवार पाकिस्तानी अरबपति समेत पांच लोगों के मौत की आशंका बढ़ गई है।
अमेरिकी तटरक्षक बल का कहना
अमेरिकी तटरक्षक बल का कहना है कि कनाडा के पी-3 विमान ने आवाज का पता लगाया है, जिसके बाद खोज अभियान के स्थान में तब्दीली की गई है। हालांकि बचाकर्मियों को अभी तक कुछ नहीं मिल पाया है। बचाव कर्मियों द्वारा तेजी से अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि जहाज पर गुरुवार सुबह तक ऑक्सीजन खत्म हो सकता है।
सामने आई बुरी खबर
अब इस बीच एक बेहद हौरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक छोटी पनडुब्बी लोगों को टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए गई थी, जो चालक दल के साथ 19 जून से अटलांटिक महासागर में लापता है। अभी तक इस पनडुब्बी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कि सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश की जा रही है।