होम / TMC Protest In Delhi: भारतीय लोकतंत्र के लिए ये काला दिन, जानें प्रदर्शन के दौरा क्यों कहा TMC नेता

TMC Protest In Delhi: भारतीय लोकतंत्र के लिए ये काला दिन, जानें प्रदर्शन के दौरा क्यों कहा TMC नेता

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 4, 2023, 8:06 am IST

India News(इंडिया न्यूज),TMC Protest In Delhi: दिल्ली के कृषि भवन (Krishi Bhawan) में धरने के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने बुधवार तड़के रिहा कर दिया। हिरासत से रिहा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ये भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है।

‘हमें घसीटा गया और अपमानित किया गया’

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”जो लोग बंगाल के लोगों के लिए लड़ रहे हैं उन्हें 3 घंटे तक इंतजार कराया गया…मंत्री भाग गए। हम वहां शांति से बैठे थे लेकिन अचानक सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं समेत हम सभी पर हमला किया। जिस तरह से हमें घसीटा गया और अपमानित किया गया, आज का दिन लोकतंत्र के लिए एक कलंकित दिन है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। हमारे सांसदों को जिस तरह परेशान किया गया, वो सबके सामने है।”

राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

इतना ही नहीं अभिषेक बनर्जी ने 5 अक्टूबर को कोलकाता में ‘राजभवन चलो’ मार्च की अपील की है।अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘मैं 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे राजभवन में 1 लाख लोगों के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ ‘राजभवन चलो’ अभियान चलाऊंगा. राज्यपाल से भी मिलूंगा और उन्हें 50 लाख पत्र सौंपूंगा।’

यह भी पढ़ेंः- India Canada Row: निज्जर हत्या मामले में भारत पर कनाडाई पीएम द्वारा लगाए आरोपों से चिंतित हुए अमेरिका

‘अपराधियों की तरह पुलिस वैन में ले जाया गया’

अभिषेक बनर्जी ने ये भी कहा कि हमारे प्रतिनिधियों को जबरन हटा दिया गया और आम अपराधियों की तरह पुलिस वैन में ले जाया गया। ये सब इसलिए क्योंकि उन्होंने सत्ता के सामने सच बोलने का साहस किया. उनके अहंकार की कोई सीमा नहीं है और उनके घमंड और अहंकार ने उन्हें अंधा कर दिया है. अब बंगाल की आवाज को दबाने के लिए सभी हदें पार कर दी गई हैं।

ममता बनर्जी ने की निंदा

TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज लोकतंत्र के लिए एक काला, भयावह दिन है। एक ऐसा दिन जब भाजपा ने बंगाल के लोगों के प्रति अपने तिरस्कार, गरीबों के अधिकारों की उपेक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के पूर्ण परित्याग की झलक दिखलाई है।’

बताते चलें, अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे। ये प्रतिनिधिमंडल सोमवार से दिल्ली में डेरा जमाए हुए था। मनरेगा फंड जारी करने की मांग को लेकर राजघाट पर धरना शुरू किया था। मंगलवार को टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और बाद में कृषि भवन स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय तक मार्च किया। वो राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करने वाले थे। टीएमसी के मुताबिक, डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद केंद्रीय मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी ने KCR के बड़े राज से उठाया पर्दा, राहुल गांधी बोले -‘मैंने तो पहले ही कहा था’

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections 2024: Shah Rukh Khan ने अपने परिवार संग डाला वोट, करीना-सैफ से अनन्या पांडे तक, इन सेलेब्स ने दिया मतदान -Indianews
इस राज्य में ट्रैफिक की देखभाल करेगा एआई, नियम न मानने पर इस तरह होगी कार्रवाई
Historically Speaking Ep 2: पीएम मोदी के प्रभाव, बहुसंख्यकवाद, वंशवाद की राजनीति पर हुई चर्चा-Indianews
अमिताभ बच्चन को देखकर रो पड़ीं Aditi Rao Hydari, सेट पर एक सीन के चलते एक्ट्रेस के बहे आंसू -Indianews
Pune: पोर्श दुर्घटना में पुणे के किशोर को निबंध लिखने की शर्त पर जमानत, टक्कर में 2 की मौत-Indianews
ED: AAP को 2014 से 2022 के दौरान अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों से मिले 7.08 करोड़ रुपये का फंड-Indianews
Gauahar Khan नहीं डाल पाईं वोट, चुनाव प्रबंधन के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा, पोस्ट शेयर कर बताया मामला -Indianews
ADVERTISEMENT