India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal: कुछ समय पहले एक घिनौना काम मध्य प्रदेश के सीधी से सामने आया था, जिसमें एक युवक पर बेशाब किया गया था। जिसके बाद अब ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से आया है। जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार दास ने बताया कि, यह मामला गड़वेता के महिदा इलाके का है। जहां तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पिकनिक मनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता से पैसे मांगे तो इसका विरोध करते हुए उसने पैसे देने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर आरोपी ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की और उसको अपने साथ TMC कार्यालय ले गया। जिसके बाद प्यास से तड़प रहे बीजेपी कार्यकर्ता ने जब पीने के लिए पानी माँगा तो उसे गिलास में पेशाब भरकर दे दिया और उसके मुंह में ज़बरदस्ती डाल दिया।
पंचायत चुनाव में हार के कारण लगा रहे आरोप
यह मामला जब सामने आया तो TMC ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी मुंह दिखाने लायक नहीं रही है। इसलिए हमे नीचा दिखाने के लिए झूठे आरोप का सहारा ले रही है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है ये सिर्फ अफवाह है। बीजेपी का TMC को बदनाम करने का ये एक तरीका है।
कुछ दिन पहले एमपी में हुआ था पेशाब कांड
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में भी एक पेशाब कांड का मामला सामने आया था, जिसका खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ जिसमे प्रवेश शुक्ला नाम का एक व्यक्ति एक दलित व्यक्ति पर पेशाब कर रहा था। प्रवेश शुक्ला नशे में पूरी तरह से धुत था। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम शिवराज ने कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए व आरोपी के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया और आरोपी पर NSA लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सीएम शिवराज ने पीड़ित युवक को सीएम आवास में बुलाकर स्वागत किया और उसके पैर धुलाकर खाना खिलाया।
ये भी पढ़े- Delhi: दिल्ली में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़को की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला?