इंडिया न्यूज़ : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने बेकाबू रफ़्तार पकड़ ली है। बता दें, आज गुरुवार को दिल्ली में 1500 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की 24 घंटे में मौत की भी खबर सामने आई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में आज संक्रमण दर में भारी इजाफा हुआ है।
27.77 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार (13 अप्रैल) को 1527 कोरोना के मामले सामने आए हैं। चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि संक्रमण दर में रिकार्ड इजाफा देखने को मिला है। राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 27.77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। साथ ही दिल्ली में गुरुवार को 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
बुधवार की तुलना में करीब 400 नए मामले सामने आए
आज आए कोरोना के मामले को देखे तो 12 अप्रैल को तुलना में आज कोरोना में काफी इजाफा हुआ है। बुधवार की तुलना में करीब 400 मरीज अधिक दर्ज किए हैं। साथ ही संक्रमण दर में भी 4 फीसदी से ऊपर की बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को राजधानी में 1149 कोरोना के केस मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।