Top News

आज पीएम मोदी अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित, विभिन्न विषयों पर होगा विचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी गुजरात के एकता नगर में कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा “कल 15 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह मंच भारतीय कानूनी तंत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श का गवाह बनेगा”

 

इस सम्मेलन का उद्देश्य

बता दें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस सम्मेलन का आयोजन गुजरात के कानून और न्याय मंत्रालय ने किया है। इसका उद्देश्य नीति नियंताओं के लिए एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है जिससे भारतीय वैधानिक और न्यायिक तंत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके। इस सम्मेलन में राज्य व केंद्र शासित प्रदेश एक दूसरे के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के साथ ही विचारों का भी आदान प्रदान कर सकेंगे और आपसी सहयोग को बेहतर कर सकेंगे।

इन मूद्दों पर की जाएगी चर्चा

बता दें राज्यों के कानून मंत्री व कानून सचिव इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि सम्मेलन दौरान जल्द और किफायती न्याय के लिए मध्यस्थता जैसे वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, संपूर्ण कानूनी बुनियादी ढांचे के उन्नयन, बेकार हो चुके कानूनों को समाप्त करने, न्याय की पहुंच में सुधार करने, लंबित मामलों की संख्या कम करने और मामलों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनके अलावा केंद्र व राज्यों के बीच बेहतर तालमेल के लिए राज्यों के कानून संबंधी प्रस्तावों में एकरूपता लाने जैसे विषय भी चर्चा के केंद्र में रहेंगे।

ये भी पढ़ें – North Turkey Mine Blast: तुर्की की कोयला खादान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, हादसे में कई घायल

Priyanshi Singh

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

6 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

31 minutes ago