PM Narendra Modi Ujjain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं । बता दें प्रधानमंत्री आज गुजरात दौरे को समाप्त कर वहीं से मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर पहुंचेंगे. उज्जैन में पीएम श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उद्घाटन के बाद पीएम पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी जब मंदिर में उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे तो करीब 600 कलाकार, साधू संत मंत्रोच्चारण और शंखनाद करेंगे. कॉरिडोर के मुख्य गेट पर करीब 20 फीट का शिवलिंग धागे से बनाया गया है, इसपर से पर्दा उठाकर औपचारिक तौर पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा “आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव!”
मंदिर परिसर का करीब सात गुना किया जाएगा विस्तार
इस परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण एवं बहाली पर विशेष बल देना है. परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा. पूरी परियोजना की कुल लागत करीब 850 करोड़ रुपये है. मंदिर के मौजूदा तीर्थयात्रियों की संख्या, जो लगभग 1.5 करोड़ प्रति वर्ष है, दोगुना होने की उम्मीद है. उसी को देखते हुए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. इस परियोजना के विकास की योजना दो चरणों में बनाई गई है.
इस प्रोजेक्ट की कुछ खास बाते
इस प्रोजेक्ट के तहत महाकाल पथ में 108 स्तंभ (खंभे) हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं. महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं. पथ के साथ भित्ति दीवार चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं जिनमें सृजन कार्य, गणेश का जन्म, सती और दक्ष कहानियां आदि शामिल हैं. 2.5 हेक्टेयर में फैला प्लाजा क्षेत्र कमल के तालाब से घिरा हुआ है और इसमें फव्वारे के साथ शिव की मूर्ति भी स्थापित है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा इस पूरे परिसर की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी.
पीएम का पूरा शेड्यूल
- शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
- शाम 5:25 बजे मोदी का महाकाल मंदिर में आगमन होगा.
- शाम 5:50 बजे पीएम महाकाल में दर्शन और पूजा करने में व्यस्त रहेंगे.
- शाम 6:20 बजे मोदी का महाकाल मंदिर से प्रस्थान होगा.
- शाम 6:25-7:05 बजे मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे.
- शाम 7:30 से रात 8 बजे तक मोदी कार्तिक मेला मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav: आज होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, कई बड़ें दिग्गज नेता होंगे शामिल