India News (इंडिया न्यूज़), कर्नाटक विधानसभा चुनाव का दिन अब ज्यादा दूर नहीं राजनीति पार्टियां अपने प्रचार प्रसार को लेकर काफी तेजी से कार्य मे जुट गयी हैं। इसी बीच आज राहुल गांधी बसवा जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और रोड शो भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य के भागलपुर जिले में बसवा जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल हो रहे हैं ।
- बसवा जयंती समारोह में शामिल होंगे राहुल,
- इसी महीने की शुरुआत में किया था रैली
बसवा जयंती समारोह में शामिल होंगे राहुल
राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान बागलकोट और विजयपुर जिलों का भी दौरा आज करेंगे। सुबह हुबली पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से बागलकोट के कुदालसंगम मैदान में पहुंचेंगे। जहां पर कुदाल संगम मंदिर और बसवन्ना के यूनिटी हाल वह जाएंगे।
इसी महीने की शुरुआत में किया था रैली
कुदालसंगम में बसवा मंडप में बसवा जयंती में भाग लेंगे और दसोहा भवन में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। फिर वह शाम को विजयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राहुल गांधी शाम 5 बजे से 6 बजे तक रोड शो करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी इसी महीने में कोलार में एक रैली को भी संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल दलित लड़की रेप मामले में सियासत हुई शुरू, शुभेंदु अधिकारी ने लगाया TMC पर ये बड़ा आरोप