India News (इंडिया न्यूज), Tomato Price: बारिश बढ़ने के साथ ही टमाटर की कीमतों ने आसमान छुआ है। मंगलवार को इसकी कीमतें 200 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलो की दर तक पहुंच गई थीं। ऐसे में लोगों की सब्जियों में से टमाटर गायब हो गया है। आलू की सब्जी अब बिना टमाटर के बन रही है होटलों में खाने के साथ मिलने वाले सलाद एवं पिज्जा से भी टमाटर पूरी तरह से गायब हो गया है। पिछले सप्ताह तक टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक थीं। जो अब 160 से 180 रुपये किलो हो गया है।
2018 की भी टूटा रिकॉर्ड
इससे पहले वर्ष 2018 में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची थी। इस बार कीमत 140 तक पहुंच जाने से इसका भी रिकार्ड टूट गया है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया की बारिश की वजह से टमाटर बहुत जल्दी खराब हो जा रहा है। मंडी में इसकी आवक भी कम हो रही है इस वजह से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
अभी एक सप्ताह तक इसकी कीमतें आसमान पर रहेंगी थोक में भी टमाटर महंगा मिल रहा है ऐसे में मजबूरी में इतना महंगा बेचना पड़ रहा है। हालांकि, शहर के अलग-अलग इलाकों में सब्जियों की कीमतें भी अलग-अलग देखने को मिल रही हैं। सब्जी की कीमतों में भी इलाके और बाजार के हिसाब से अंतर देखा जा रहा है।
सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम-
- टमाटर- 200 से 220 रुपये
- अदरक- 300 रुपये
- कटहल- 30- 40 रुपये
- आलू- 15-30 रुपये
- नींबू – 100-150 रुपये
- शिमला मिर्च- 60 रुपये
- हरी मिर्च – 60 रुपये
- भिंडी – 40 रुपये
- प्याज- 30- 45 रुपये
- लहसुन- 150 रुपये
- फूल गोभी – 100 रुपये
- पत्ता गोभी – 60 रुपये
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मायापुरी फेज 1 में ऑटोमोबाइल शोरूम सर्विस सेंटर में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद