Top News

New Year सेलिब्रेट करने हिमाचल पहुंचे सैलानी, जाम के झाम से ठंड में छूटे पसीने

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : वर्ष 2022 का आखिरी दिन और नए साल का पहला दिन विकेंड पर पड़ रहा है. ऐसे में नए साल के जश्न के लेकर लोगें में एक खास उत्साह है. पर्यटन नगरी प्रदेश के नाम से मसहूर हिमाचल प्रदेश में नए वर्ष के कई दिन पहले से ही पर्यटक आ रहे हैं.

आलम ये है कि आज हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटकों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि जाम के झाम से लोगों के पसीने छूट गए. मनाली में देश के विभिन्न इलाकों से पर्यटक नया साल मानाने आएं है. मनाली समेट राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर हालात ये हैं कि गाड़ियों की लंम्बी कतार देखने को मिल रही है. कई जगहों पर सुबह से ही लोग जाम में फंसे हैं.

जाम मे फंसे कुछ लोग परेशान हो रहे हैं तो वही कुछ लोग इसे मस्ती के तौर पर देख रहे है. पर्यटक अपनी गाड़ी से बाहर आकर रोड पर डांस करते नजर आ रहे हैं. मनाली प्रशानन जाम से निजात दिलाने को लेकर मुस्तैद है और परिवहन सुचारु करने में लगी है. जाम के कारण ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रही है.

पर्यटकों की भारी संख्या के कारण शहर में उपलब्ध तमाम होटल, गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट्स भर चुके है. कई लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग उन जगहों पर रहने को मजबूर हैं जो कि अनिधाकृत हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण सड़के जाम हो गई है. प्रशासन का कहना है कि इन सभी जगहो से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. जिससे लोगों को सहूलियत होगी.

Abhinav Tripathi

Recent Posts