India News (इंडिया न्यूज़), AAZAM Trailer, दिल्ली: माचिस, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, दिल विल प्यार व्यार, हम तुम, यादें, मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले जिमी शेरगिल की अपकमिंग फिल्म ‘आजम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में सत्ता, धोखा, साजिश और गैंगस्टर्स की सियासत पलटने की कहानी देखने को मिल रहा है। बता दें, जिमी काफी समय के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जावेद नाम के किरदार में देखने को मिलेगें हालांकि फिल्म में जिमी के अलावा हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा डबल एक्सएल करते दिखेगी। लेकिन इस फिल्म में जिमी काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं।
‘आजम’ का ट्रेलर देखें