इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआई चंडीगढ़ में कल शाम से पंजाब के मरीजों का उपचार दोबारा शुरू हो गया। मामले में विवाद था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर विवाद को सुलझा लिया गया है और सबूे के लोग अब आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआई में इलाज करवा सकेंगे। इससे राज्य के आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लोग व जरूरतमंद मरीजों को इलाज से वंचित न रहना पड़ेगा।
डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव धवन ने अस्पताल में राज्य के लोगों के लिए केंद्र की योजना के तहत दोबारा इलाज शुरू किए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीजीआई प्रशासन ने पीएम मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर यह कदम उठाया है। पंजाब के स्वास्थ्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि अगले कुछ दिन में पंजाब सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत पीजीआई चंडीगढ़ को बकाया धनराशि जारी कर दी जाएगी। करीब 16 करोड़ रुपए बकाया है।
गौरव धवन ने बताया कि पीजीआई हमेशा जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए आगे रहता है, लेकिन केंद्र को भी कई चीजों को लेकर उसे जवाब देना पड़ता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत बकाया राशि 16 करोड़ रुपए को लेकर पीजीआई प्रशासन पंजाब सरकार को पिछले साल दिसंबर से लगातार लिखित में सूचित करता रहा है। प्रशासन ने केंद्र को भी सूचना दी थी कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से केंद्र सरकार को यह सूचित कर दिया गया है कि उन्होंने पंजाब राज्य स्वास्थ्य अथॉरिटी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य अथारिटी को पंजाब पर बकाया धनराशि को लेकर एक अप्रैल, 13 मई व सात जून को सूचित किया था।
योजना के अंतर्गत पंजाब से फंड न मिलने के कारण पीजीआई को भी पंजाब के जरूरतमंद मरीजों का उपचार करने में दिक्कतें आने लगी थी। इस कारण मजबूरी में पीजीआई प्रशासन की ओर से एक अगस्त से आयुष्मान योजना के तहत पंजाब के लोगों का उपचार बंद करना पड़ा था। पीजीआइ प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पंजाब से इस योजना के तहत इलाज के लिए आने वाले मरीजों को केवल सेवा शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े : बिहार में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
ये भी पढ़े : देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इसके अलावा अजित पवार गुट भी सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी पैश कर सकता…
India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur Crime: यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा हाईवे पर जाजमऊ क्षेत्र…
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…