इंडिया न्यूज़: (Ajay Devgn Film Bholaa Advance Booking) आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कुछ ज्यादा ही मायरा हो गया है। फिल्म के रिलीज से चार-पांच दिन पहले ही उसके एडवांस बुकिंग की बातें शुरू हो जाती है। यहां तक कि फैंस भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए एडवांस बुकिंग जरूर करते हैं। ऐसे में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म की रिलीज डेट पास आ गई है। फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है।
अजय देवगन की एक्शन फिल्म भोला
अजय देवगन की फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फैंस भी इसें लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग में लग चुके हैं। इस जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म को देखने के लिए फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक कर रहे हैं। नई फिल्म के निर्माताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अजय देवगन की एक्शन फिल्म गहरी भावना और रोमांच की कहानी से जुड़ी हुई है और इसीलिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में तब्बू के अलावा अमला पॉल, दीपक डोबरियाल और कई सितारे मौजूद है। इस फिल्म को 2D, 3D, आईमैक्स 3D और 4D में रिलीज किया जाना है। जिसे लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
भोला की हुई इतनी एडवांस बुकिंग ?
अभी तक भोला कि पूरे देश भर में 40 लाख तक की टिकटें बिक चुकी है। बिक्री मुख्य रूप से 3D में की गई है। वही 4D और आईमैक्स 3D में भी अच्छी खासी बुकिंग को देखा जा सकता है, लेकिन 2D में अभी तक बिक्री को दर्ज नहीं किया गया है। वही अभी तक भोला ने पूरे देश में 12,400 टिकटें भेजी हैं और अभी भोला की रिलीज 30 मार्च को होनी है। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में और कितनी टिकट बुक होती है। वही यह भी कहा जा रहा है की समय के साथ भोला तू झूठी मैं मक्कार की एडवांस बुकिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ देगा
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का फिर देखें कमाल, 2024 में लगेगा कॉमडी का तड़का