इंडिया न्यूज:(Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Day 9) नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा से ज्यादा का कलेक्शन तो कर लिया है। पर रिलीज के एक हफ्ते बाद ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन कम होता दिख रहा है। बता दें 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अगर इसी रफ्तार से चली तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। वैसे भी कल से वीकेंड है तो हम ये उम्मीद कर सकते है कि इस वीकेंड यानी इस शनिवार-रविवार को फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
दरअसल तू झूठी मैं मक्कार के 9वें दिन यानी गुरुवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, सैकलिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रिलीज होने के 9वें दिन यानी गुरुवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 4.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिससे फिल्म का अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 92.71 करोड़ का कर लिया है।
बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।
फिल्म का 9वें दिन क्या है कलेक्शन
दिन 1 15.73 करोड़
दिन 2 10.34 करोड़
दिन 3 10.52 करोड़
दिन 4 17.75 करोड़
दिन 5 8.90 करोड़
दिन 6 7 करोड़
दिन 7 5.65-5.75 करोड़
दिन 8 5.60 करोड़
दिन 9 4.80 करोड़
Also Read: क्या अनु की वजह से अनुपमा हो जाएंगी अनुज से दूर