इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Tunisha Sharma Birthday): आज टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का जन्मदिन है. अगर तुनिशा इस दुनिया में होती, तो वो आज अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट करतीं. तुनिशा तो चली गईं लेकिन उनके पीछे तुनिशा सुसाइड मामले की गुत्थी दिन ब दिन उलझती जा रही है.

क्योंकि अभी तक शीजान खान के साथ ही तुनिशा का नाम जुड़ रहा था. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर तुनिशा और गौरव भगत के साथ एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तुनिशा और गौरव एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. दोनों की नजदीकियां देखकर लोग उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं.

वहीं, पिछले साल आज के दिन गौरव भगत ने तुनिशा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर किया था. फोटो के साथ तुनिशा को विश करते हुए गौरव ने एक स्वीट और लविंग कैप्शन भी लिखी थी.

गौरव ने कैप्शन में लिखा है की” तीशू बड़ा हो रहा है, पर दिमाग से अभी भी एक प्यारा बच्चा ही है. आज आपका बर्थडे है, लेकिन ये मेरी जिंदगी का भी सबसे खूबसूरत दिन था. मैं थोड़ा उदास हूं, क्योंकि मैं इस दिन को बेस्ट बनाने के लिए आपके साथ नहीं हूं. मैं हमेशा इंडिया आकर आपको सरप्राइज करना चाहता था. आप मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज हो.

Also Read: पैर में हवाई चप्पल बिखरे बाल और आंख के नीचे निशान, कैमरे को देख मुंह छुपा भागती उर्फी जावेद