Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. महज 20 साल की उम्र में तुनिषा का दुनिया को अलविदा कह देना काफी खटक रहा है. एक्ट्रेस के परिवार वालों को तुनिषा के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पर शक है. पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है. परिवार वालों का आरोप है कि एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पूछताछ में सहयूग नहीं कर रहे हैं.

तुनिशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. आए दिनों खुद से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को फैंस के बीच शेयर करती रहती थीं. तुनिशा का एक पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है जहां वह अपनी कलाई पर प्यार से जुड़े शब्दों को का टैटू बनवाया. उनकी कलाई पर लिखा था, ‘प्यार सबसे ऊपर.’

तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के मद्देनजर पुलिस शीजान मोहम्मद खान को मुंबई के वसई कोर्ट लेकर गई है. इस दौरान शीजान मोहम्मद खान अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मामले की एफआईआर में तुनिषा की उम्र 24 साल लिखी गई है, जबकि इंडस्ट्री में उन्हें 20 का बताया गया है. इतना ही नहीं तुनिषा का पार्थिव शरीर अभी जेजे अस्पताल में ही रखा जाएगा. एक्ट्रेस की मौसी के इंग्लैंड से लौटने के बाद 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.