India News(इंडिया न्यूज), Turkey attack footage: तुर्की की राजधानी अंकारा में संसद के नए सत्र के शुरु होने से पहले आज (रविरवार) को सुबह करीब 9:30 बजे ब्लास्ट की ख़बर सामने आई। जिसके बाद इसे गृह मंत्रालय द्वारा ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया गया। इस घटना में 2 पुलिस भी घायल हो गए। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस घटना का भयावह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस घटना में संलिप्त एक फिदायीन मारा गया। वहीं दूसरे को सुरक्षाबल ने ढेर कर दिया।
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार तेजी से नेशनल पुलिस हेडक्वार्टर की ओर आकर एंट्री गेट पर रुक जाती है। जिसमें से एक शख्स निकलता है और दौड़ता हुआ नेशनल पुलिस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के गेट पर पहुंच कर खुद में लगे बम को बिस्फोट कर लेता है। बम के फटते ही हवा में धुंए का गुब्बार बन जाता है। इस बम की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई देती है।
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि दो आतंकवादी एक कमर्शियल गाड़ी के साथ नेशनल सुरक्षा महानिदेशालय की बिल्डिंग के पास पहुंचे। जिसके बाद उनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया। जबकि दूसरा आतंकी मौके पर ही मारा गया। वहीं इस घटना में 2 पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक आखिरी आतंकवादी को भी हम खत्म ना कर दें।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…