बाड़मेर। राजस्थान से एक हौरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें दो जुड़वा भाईयों की एक ही तरीके से मौत हो गई। घटना राजस्थान के बाड़मेर की है। 26 वर्षीय सोहन सिंह का बीते गुरुवार को छत से फिसलकर मौत हो गई। दरअसल, सोहन सिंह गुजरात के एक टेक्सटाइल कंपनी में कार्यरत था। बीते गुरुवार को सोहन सीढ़ी से उतरते समय फिसलकर गिर गया, कुछ ही देर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन के द्वारा शुक्रवार को उसका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक आवास बाड़मेर लाया गया।
भाई को देखने घर पहुंचे दूसरे भाई की अगले दिन मौत
वहीं इधर इस घटना की जानकारी के बाद दूसरा जुड़वा भाई सोमेर सिंह जो कि राजस्थान के जयपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था, घर आया। सुबह के वक्त जब वह पानी के टंकी के पास किसी काम को लेकर गया तो वह भी वहां फिसल गया, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के आस- पास के लोग हौरान हो गए। पास के क्षेत्रों में इस घटना की चर्चाएं होने लगी। वहीं इधर दूसरी ओर दो जवान बेटे को खोकर परिजनों पर दुखों का पहाड़ खड़ा गया। कोई यह कैसे सोच सकता है कि उसके दो बेटे की मृत्यु अगले 48 घंटे के भीतर हो जाएगी। परिजन इस घटना के बाद सदमें में हैं। रो-रो कर बुरा हाल है।