होम / Twitter-BBC Row: बीबीसी ने दिया ट्विटर को जवाब, कहा सरकारी नहीं इंडिपेंडेंट मीडिया है बीबीसी

Twitter-BBC Row: बीबीसी ने दिया ट्विटर को जवाब, कहा सरकारी नहीं इंडिपेंडेंट मीडिया है बीबीसी

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 10, 2023, 9:42 pm IST

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (The BBC said that it gets its funds from the people of Britain who pay their license fee): ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (बीबीसी) ने अपने ट्विटर अकाउंट को “सरकार द्वारा वित्त पोषित मीडिया” के रूप में लेबल किए जाने पर आपत्ति जताई है। बीबीसी ने कहा कि उसने मामले के संबंध में ट्विटर से संपर्क किया है और जोर देकर कहा है कि वह हमेशा स्वतंत्र रहा है। बीबीसी ने कहा कि उसे फंड ब्रिटेन की जनता से मिलता है जो उनका लाइसेंस फीस देती है।

  • क्या है पूरा मामला ?
  • बीबीसी के इन अकाउंट्स को नहीं दिया गया लेबल ?

क्या है पूरा मामला ?

ट्विटर ने बीबीसी को आज ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल दे दिया जिसका मतलब एक ऐसी मीडिया का वित्त पोषण सरकार द्वारा किया जाता हो। इसे देखकर बीबीसी ने कड़ी  आपत्ति जताते हुए ट्विटर को कहा की उनपर से जल्द से जल्द यह लेबल हटाया जाए।

बीबीसी ने कहा कि ट्विटर से उनकी बातचीत जारी है और जल्द ही मामले को सुलक्षा लिया जाएगा। बीबीसी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि हमें ब्रिटेन की जनता से फंड मिलता है जो हमारा लाइसेंस फीस देती है। हालांकि ट्विटर ने बीबीसी को ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल  क्यों दिया इस पर फिलहाल ट्विटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीबीसी के इन अकाउंट्स को नहीं दिया गया लेबल ?

आपको बता दें की ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल सिर्फ बीबीसी के मेन अकाउंट को दिया गया है जिसकी आईडी @BBC है। इस अकाउंट के जरिए बीबीसी ने अपने टेलीविजन कार्यक्रमों, रेडियो शो और पॉडकास्ट और ब्रेकिंग न्यूज के बारे में अपडेट साझा करता है। आपको बता दें की इस आकाउंट के कुल 2.2 मिलियन फॉलोअर्स है।

बीबीसी के अन्य ट्विटर अकाउंट्स जैसे बीबीसी न्यूज़ वर्ल्ड, बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज़ और बीबीसी पॉलिटिक्स, सहित अन्य ट्विटर अकाउंट्स को कोई भी लेबल नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें :- 5% चढ़ा टाटा मोटर्स का शेयर्स, मार्केट कैप में हुआ 7,807.53 करोड़ रुपए का इजाफा

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.