होम / Twitter: ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला, सीएफओ भी हुए कंपनी से बाहर

Twitter: ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला, सीएफओ भी हुए कंपनी से बाहर

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 28, 2022, 8:53 am IST

(इंडिया न्यूज़, Twitter CEO Parag Agarwal Fired As Elon Musk Takes Over Company): टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर के बॉस बन चुके है। बता दें कि, 6 महीने के फिल्मी ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया और इसके साथ ही कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए।

इसके साथ ही ये भी खबर आई है कि मस्क ने ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोक झोंक चल रही थी और अब एलन के आने पर पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को पद से हटा दिया है। उनके साथ सीएफओ नेड सेगल भी बाहर निकल गए हैं।

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट के अनुसार, ट्विटर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्‍य वित्‍त अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने भी कंपनी छोड़ दी है। दोनों ही अधिकारी सैन फ्रांसिस्‍को स्थित कंपनी के हेडक्‍वार्टर से बाहर निकल गए और लौटकर नहीं आए। इतना ही नहीं लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे को भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है। मस्‍क के पास 27 अक्टूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी और उन्‍होंने कंपनी खरीदने का विकल्‍प अपनाया।

आपको बता दें, मस्क ने इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन , डील और उसकी कीमत पक्‍की होने के बाद एलन ने स्‍पैम अकाउंट की शिकायत करते हुए डील को रद्द करने की बात कही थी। कंपनी ने इसके खिलाफ अदालत का रुख किया, जहां आरोप-प्रत्‍यारोप की बहस के बाद आखिरकार मस्‍क ने डील को मंजूरी दे दी और बृहस्‍पतिवार को ट्विटर के हेडक्‍वार्टर पहुंच गए। कोर्ट ने मस्‍क को डील पूरी करने या ट्रायल का सामना करने का विकल्‍प दिया था। इसके बाद अक्टूबर में मस्‍क का मन बदला और उन्‍होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से ट्विटर को खरीदने की मंजूरी दे दी।

एलन मस्‍क ने बताया ट्विटर खरीदने का कारण

आपको बता दें कि, एलन मस्‍क ने एक संदेश में लिखा, ट्विटर खरीदने का सबसे बड़ा कारण भविष्‍य के समाज के लिए एक ऐसा मंच उपलब्‍ण्‍ध कराना है, जहां ज्‍यादा भरोसे के साथ किसी मुद्दे पर सभ्‍य तरीके से बातचीत की जा सके और इसमें हिंसा का कोई रोल न हो। यह काफी खतरनाक है कि सोशल मीडिया दो भाग में बंटा नजर आ रहा है। कोई राइट विंग की बात कर रहा तो कोई लेफ्ट विंग की। यह हमारे समाज को भी बांटने का काम करेगा.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.