इंडिया न्यूज़ (भोपाल, Two including one pregnant killed in road accident): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक एंबुलेंस के डम्पर से टकरा जाने के बाद दो महिलाएं  की मौत गई, जिनमें से एक कथित तौर पर गर्भवती थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा रविवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्रसाल चौराहे पर हुआ। मृतकों की पहचान गर्भवती रामदेवी (26) और उसकी भाभी रामकली (38) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान रमादेवी के पति दया राम (29), बाबूलाल आदिवासी (35) और खेमबाती (32) के रूप में हुई है। सभी छतरपुर जिले के बमीठा गांव के रहने वाले थे।

मामला दर्ज किया गया

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में से एक, बाबूलाल आदिवासी ने कहा, “गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी और वह एंबुलेंस में बमीठा गांव से जिला अस्पताल जा रही थी। हालांकि छत्रसाल चौराहे पर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।”

जिला यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल ने कहा, “पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।