दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से उद्धव गुट को राहत नहीं मिली है। दरअसल चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट ने बरकरार रखा है। ऐसे में शिवसेना और धनुष बाण दोनों ही शिंदे गुट के पास ही रहने वाले हैं। इतना ही नहीं ये खबर ये भी है कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव गुट को जो टॉर्च और मशाल वाला चुनावी चिन्ह दिया गया था, वही आगे भी जारी रह सकता है। बता दें कोर्ट ने दोनों उद्धव और शिंदे गुट को नोटिस भी जारी किया है।

  • उद्धव गुट ने दिया सुप्रीम कोर्ट को चुनौती
  • उद्धव ठाकरे अपनी तरफ से प्रतिक्रिया

उद्धव गुट ने दिया सुप्रीम कोर्ट को चुनौती

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही उद्धव गुट को चुनाव आयोग के द्वरा बड़ा झटका दिया गया था। बता दें आयोग ने शिंदे गुट को ही असल शिवसेना माना था और धनुष-बाण वाला चिन्ह भी उन्हीं के पास गया था। ऐसे में उस फैसले को उद्धव गुट के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें अभी के लिए कोई राहत नहीं मिली है। चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा गया है।

उद्धव ठाकरे अपनी तरफ से प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं । बता दें उद्धव ने कहा था कि उनकी शिवसेना को चुराया गया है। और वे जनता के बीच भी इसी बात का प्रचार करने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शिवसेना, BJP के तलवे चाटने के लिए पैदा नहीं हुई। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि शिवसेना को ‘सुपारी’ देकर खत्म करने की कोशिश की जा रही है। अभी हमारे लिए यह सबसे कठिन समय है। आज हम फिर उस मोड़ पर आकर खड़े हो गए हैं, जब शिवसेना प्रमुख बालासाहेब हमें छोड़कर चले गए थे। बालासाहेब के निधन के बाद कहा गया कि अब शिवसेना नहीं चल पाएगी। लेकिन हमने इस बात को गलत साबित करके दिखाया। हमने शिवसेना को चलाकर दिखा दिया। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हम अभी नहीं जागे तो 2024 के बाद हम तानाशाही के अधीन हो जाएंगे।