इंडिया न्यूज, New Delhi News। Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की सियासी आग अभी भी ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव और शिंदे गुट के बीच अभी भी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। दोनों तरफ से शिवसेना पर दावे की बात हो रही है, खुद को असल शिवसैनिक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कल सुप्रीम कोर्ट में भी इस मुद्दे पर एक सुनवाई होने वाली है। वहीं इस सुनवाई से पहले मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा है।
हमारी पार्टी का कोई भी सदस्य गद्दार नहीं है
उन्होंने आरोप लगाया कि असल में भाजपा ही शिवसेना को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उत्तर भारतीय महासंघ नेताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा मुर्गे लड़ावा रही हैं।
जब एक मुर्गा मर जाएगा तब वो दूसरे मुर्गे को मार कर शिवसेना खत्म कर देंगे और उनकी मंशा पूरी हो जाएगी। उद्धव तो यहां तक मानते हैं कि उनकी पार्टी का कोई भी सदस्य गद्दार नहीं है, बल्कि बीजेपी ने उन्हें गुमराह कर अलग करने का काम किया है।
गुमराह कर मेरे लोगों को बनाया गया है गद्दार
इसके अलावा भाजपा पर आरोप लगाते हुए उद्धव कहते हैं कि मुझे दुख इस बात का नहीं है कि मेरे लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया, बल्कि तकलीफ इस बात की है कि बीजेपी, शिवसेना को खत्म करना चाहती है। जिस शिवसेना पर यह दावा ठोक रहे हैं वो भी मेरे पास है। हमारे लोग गद्दार नहीं है, हमारे लोगों को गुमराह कर गद्दारी का काम बीजेपी कर रही है।
मेरे तरकश से कितने भी तीर क्यों न निकाल लें धनुष तो मेरे पास ही है
वहीं उन्होंने यह भी कहने का प्रयास किया है कि असल शिवसेना उनके पास है। उन्हें पूरी पार्टी का समर्थन है और शिवसेना को कोई भी तोड़ नहीं सकता है। उद्धव ने कहा है कि आप मेरे तरकश से कितने भी तीर क्यों ना निकाल लीजिए लेकिन उस तीर को चलाने के लिए जिस धनुष की आपको जरूरत होगी, वह मेरे पास ही है।
बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग से मिलने की बात कर रहे हैं। वे पार्टी पर अपना दावा कर रहे हैं। जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने यह स्पष्ट किया है कि शिवसेना को उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है।
ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !