UGC NET June 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) की परीक्षा का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इसकी परीक्षा तारीख 13 जून से लेकर 22 जून 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट आवेदक पत्र 2023 आज जारी कर दिया जाएगा। जिसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर और ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट के अध्यक्ष ने दी जानकारी

यूजीसी नेट के परीक्षा की तारीखों का घोषणा करते हुए यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए बताया की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 83 विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जून 2023 में आयोजित की जायेगी ।

ये भी पढ़े-  सीयूईटी पीजी में 09 से 11 मई तक के लिए फिर से खोला के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया