India News,(इंडिया न्यूज), UGC NET June Result 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) के रिजल्ट 2023 के तिथि की घोषणा कर दी गई है। एनटीए के मुताबिक कहा जा रहा है कि, इसके नतीजे 26 या 27 जुलाई तक जारी कर दियी जाएगा। इसके संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने घोषणा की है। जिसमे उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, एनटीए का लक्ष्य है कि 26 या 27 जुलाई तक नतीजे घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई बदलाव होगा तो अपडेट किया जाएगा।

6 जुलाई को जारी किया गया था ‘उत्तर कुंजी’

बता दें कि, यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी 2023 को 6 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। जो कि, उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2023 तक अनंतिम उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति करने का भी मौका दिया गया था। जिसके बाद अब जाकर इसके नतीजों के तिथि का एलान किया गया है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
फिर होमपेज पर, उसके लिंक ‘यूजीसी नेट जून 2023 परिणाम’ पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपने रोल नंबर के साथ पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी इसे डाउनलोड कर लें।

दो चरणों मे हुआ था परिक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि, यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन दो चरणों में हुआ था। जिसमें चरण 1 की परीक्षा 13 जून से 17 जून 2023 के बीच हुआ था। वहीं, फेज 2 की परीक्षा 19 जून से 22 जून के बीच की गई थी।

ये भी पढ़े- NMMSS ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया किया शुरु, ऐसे छात्रों को मिलेगी हर महीने एक हजार रुपये