India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ukraine Drone Attack: रूस का बड़ा दावा है कि मॉस्को में तड़के सुबह हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जबकि यूक्रेन कह रहा है कि उसके हमले में एक एक्सपोसेंटर को तबाह कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन से सुबह चार बजे हमले की कोशिश की गई, जिसे मार गिराया गया। रूस ने ड्रोन हमले को असफल करने का दावा किया है। यूक्रेन पर आधा दर्जन बार ड्रोन हमले के आरोप रूस लगा चुका है।

ड्रोन ने अपना रास्ता बदल के मास्को में किया हमला

मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन ने अपना रास्ता बदल दिया और मास्को में क्रास्नोप्रेसनेस्काया तटबंध के क्षेत्र में एक गैर-आवासीय इमारत पर उतर गया, इस घटना में किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के सलाहकार एंटन गेराशशेंको ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) को रूसी अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को में एक्सपोसेंटर पर ड्रोन हमला किया गया।

ये भी पढ़े- Canada wildfires: कनाडा के जंगलों में लगी भयंकर आग, 20 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया