Top News

Ukraine: मां काली के अपमान पर यूक्रेन ने जताया खेद , ट्वीट कर भारतीय संस्कृति का सम्मान करने की कही बात

India News (इंडिया न्यूज़),Ukraine expressed regret for insulting Maa Kali, कीव: हाल ही  में यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से मां काली की एक ऐसी तस्वीर को पोस्ट किया गया था। जिससे भारतीयों की भावनाएं आहत हुई। ऐसे में भारतीय लोगों ने इस बात को लेकर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय पर नराजगी जताई। अब इस मामले पर यूक्रेन के विदेश मामलों की उप मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) ने ट्वीट करके खेद जताया है।

देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित करने के लिए खेद

बता दें एमिन झापरोवा ने ट्वीट कर कहा “हम यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्विटर पर हिंदू देवी काली (Hindu goddess Kali) को विकृत तरीके से चित्रित करने के लिए खेद व्यक्त करते हैं। यूक्रेन और उसके लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं। उस चित्र को पहले ही हटा दिया गया है।’

मां काली की एक विकृत तस्वीर (Ukraine रक्षा मंत्रालय ट्विटर)

क्या है पूरा मामला

बता दें इस मामले को  लेकर भारतीयों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी के बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय  ने उस ट्वीट को हटा दिया । बता दें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जैसे ही इस तस्वीर को ट्वीट किया था वैसे ही वो पोस्ट वायरल हो गया था। बता दें इस पोस्ट को ‘work of art’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसमें मां काली को अजीब तरीके से दिखाया गया था। कुछ लोगों का  मानना है कि ये तस्वीर कुछ हद तक हॉलीवुड की अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की एक प्रसिद्ध तस्वीर की से मिलती-जुलती थी।

ये भी पढ़ें –  Health Tips During Rainy Season: इस मौसम में बारिश कहीं कर ना दे आपको बीमार, इन उपायों को अपनाकर रखें अपना ख्याल 

 

 

Priyanshi Singh

Recent Posts