Ukraine Foreign Minister visit India: यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा (Emine Dzhaparova) आज भारत आ गई हैं। वह राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक पहुंची है। बता दें एमीन अपने 4 दिवसीय दौरे के लिए भारत आईं हैं। इस दौरान वह भारत के कई अधिकारियों के साथ मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

भारत आने के बाद एमीन ने कहा यूक्रेन ने कभी किसी और देश पर हमला नहीं किया है। हम लोग अकारण जंग के पीडित हैं। जैसा की आपके प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हम एक आक्रामक देश से घिरे हैं।

इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद

बता दें इस यात्रा के दौरान एमीन विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। यहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी साथ ही यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है। इसके अलावा एमीन विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मुलाकात करेगी।
यूक्रेन के लिए भारत का साथ चाहती हैं एमिन
जानकारी के मुताबिक एमिन का भारत दौरे का मकसद रूस औऱ यूक्रेन के बीच जारी जंग में भारत का यूक्रेन के लिए समर्थन हासिल करना है। क्योंकि रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भारत हमेशा से न्यूट्रल रहा है और इस पर भी भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है।