इंडिया न्यूज, ऊना, (Una Car Accident): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक कार हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय ऊना से लगते कुठार कलां में कल रात यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुई कार पंजाब नंबर की है और खम्भे के साथ टकराने के बाद यह खेतों में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिए और जांच शुरू की।
जानिए कहां के रहने वाले थे मृतक
हादसे का शिकार हुए युवाओं में एक झलेड़ा ऊना, एक हाजीपुर नंगल पंजाब, सनोली मजारा और दो सलोह हरोली के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार बेकाबू थी जिस कारण इसी टक्कर खंभे से हुई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुुंच गए और युवकों को कार से बाहर निकाला। सलोह हरोली के दो युवक राजन जसवाल व अमल थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया था।
इनकी हुई मौत, हादसे के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस
राजन जसवाल और अमल के अलावा कार हादसे में मारे गए युवकों में हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब निवासी सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह व झलेड़ा निवासी अनूप सिंह पुत्र जनक राज मजारा के रहने वाले विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय अंकित शर्मा ने बताया कि मामले में दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। तेज रफ्तार इसका कारण हो सकता है।
ये भी पढ़े : पापुआ न्यू गिनी में जबरदस्त भूकंप, 7.6 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube