India News (इंडिया न्यूज़),Uniform Civil Code in Rajya Sabha: राज्यसभा में UCC के समर्थन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयाान सामने आया है उनका कहना हैै कि हमारे पास बहुमत है। मुझे लगता है कि अन्य पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि देश को जोड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि कई पार्टी भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी। मुझे लगता है कि इसके लिए हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा।
बता दें केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर संसद के आगामी मॉनसून सत्र में विधेयक लाने की कोशिश में है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लोकसभा में BJP अकेले दम विधेयक पारित करवा सकती है।लोकसभा में इसे लेकर बहुमत बीजेपी के पक्ष में है। लेकिन राज्यसभा में तस्वीर कुछ बदलती नज़र आ रही है।
बता दें लोकसभा में अकेले बीजेपी के ही 300 से ज्यादा सांसद हैं। एनडीए के घटक दलों को भी जोड़ लें तो आंकड़ा 350 सीट के आसपास पहुंच जाता है। लोकसभा से बिल पारित कराने में बीजेपी के सामने किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी। जबकी राज्यसभा में इस समय आठ सीटें खाली हैं और कुल सदस्य संख्या 237 है। ऐसे में वर्तमान संख्याबल के आधार पर राज्यसभा से बिल पारित कराने के लिए 119 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी। बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे का हाल ही में निधन हो गया था जिसके बाद पार्टी के पास राज्यसभा में 91 सांसद बचे हैं। बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों की सीटें भी मिला लें तो संख्याबल 108 तक पहुंचता है। ऐसे में बीजेपी को राज्यसभा में किसी अन्य पार्टी के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।
बता दें पीएम मोदी (PM Modi) ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते हुए यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई PM मोदी ने UCC पर बात करते हुए कहा था,”समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।”
ये भी पढ़ें – Delhi Murder: दिल्ली कैंट में चाकू से गोद कर 22 साल के लड़के की हत्या, जश्न के घर में छाया मातम
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…