India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: बीजेपी (BJP) से करीबीयों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है। देश भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर विवाद चल रहा है। विपक्ष बीजेपी पर सियासी फायदा लेने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए देश में एक कानून होना चाहिए।

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ पीएम ने दिया था बयान

पीएम मोदी ने भोपाल में 27 जून को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र कर उन्होंने लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया था। इसी कड़ी में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए देश में एक कानून होना चाहिए।

ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे

लखनऊ में ओम प्रकाश राजभर पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि इस बार ओम प्रकाश राजभर के बिना दिल्ली में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि कुर्मी मतदाता अखिलेश यादव के साथ नहीं बल्कि बीजेपी के साथ है ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है।

ये भी पढ़ें- Parineeti-Ragahav Done Sewa: गुरुद्वारे में बर्तन धुते राघव और परिणीति का वीडियो हुआ वायरल, सेवा करते आए नजर