India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को राजनीतिक घमासान थमने का नाम ही नही ले रहा। कयास लगाया जा रहा है कि 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में यूसीसी बिल पेश किया जा सकता है। इस बीच आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने यूसीसी को लेकर अपना अपना बयान दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि यूसीसी घोषित करेगा कि कोई काफिर नहीं है सब बिलीवर हैं इस कानून के लागू होने के बाद कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा।

यूसीसी के लागू होने के बाद कोई भी अछूत नहीं कहलाएगा- इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता ने आगे कहा कि यूसीसी कानून के लागू होने के बाद कोई भी अछूत नहीं कहलाएगा। इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस कानून का मतलब है, हम एक वतन, एक नागरिक हैं। यह कानून औरतों के ऊपर होने वाली जुल्मों को खत्म करता है। इस कानून से किसी भी धर्म और जाति में औरतों पर जुल्म नहीं हो सकेगा।

मुस्लिमों को भड़काना बंद करें- इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि मौलवी-मौलाना, मुसलमानों को भड़काना बंद करें। मुसलमान उनके भड़कावे में नहीं आएंगे उन्होंने यूसीसी कानून को महिलाओं के अधिकारों को मजबूत करने वाला बताया। आरएसएस नेता ने कहा कि यूसीसी कानून सभी धर्मों की महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को खत्म कर देगा।

क्यों हो रहा यूसीसी पर बवाल?

पीएम मोदी ने भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है, एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में फिर हुई जैकलीन की पेशी, 200 करोड़ की उगाही मामले से है कनेक्शन