India News (इंडिया न्यूज़), Indian Wrestling Federation, दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ को सबसे बड़ा झटका लगा है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है। डब्ल्यूएफआई की सदस्यता चुनाव ना होने की वजह से रद्द हुई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग की तरफ से पहले ही कहा गया था की अगर 45 दिन के अंदर भारतीय कुश्ती चुनाव नहीं करवाता है तो सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी।

  • दो बार टला चुनाव
  • पहलवानों ने लगाया आरोप
  • पहले मिली थी चेतावनी

तब यह अल्टीमेटम 15 जुलाई तक का था। कई भारतीय पहलवानों द्वारा संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के ख‍िलाफ यौन शोषण लगाया गया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर एक ADHOC कमेटी बना दिया था जो चुनाव न होने तक संघ का कामकाज देखने वाली है।

दो बार टला चुनाव

चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। पहले चुनाव की तारीख 11 जुलाई थी। तब असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन (Assam wrestling association) अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था। एडहॉक कमेटी ने असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन को मान्यता दे दी थी। इसके बाद 12 अगस्त की तारीख चुनाव के लिए तय की गई। लेकिन चुनाव से पहले हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले लिया।

यह भी पढ़े-