इंडिया न्यूज, New Delhi News। UNSC Meeting: आतंकवाद के मुद्दे पर यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल की 2 बैठकें होंगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। बताया जा रहा है कि ये बैठकें इसी माह के अंत में ही आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में से एक बैठक मुंबई के उसी ताज होटल में की जाएगी जिसमें साल 2008 में आतंकी हमला हुआ था।
यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल बहुत विरले ही अपने हेडक्वार्टर से बाहर ऐसी बैठक करता है। भारत में नई दिल्ली और मुंबई में दो बैठकें होनी हैं। जानकारों का कहना है कि यह 7वीं बार है जब किसी और देश में यूएन मीटिंग कर रहा है।
काउंटर टेररिजम कमिटी में हैं 15 स्थायी और अस्थायी सदस्य
साल 2015 के बाद यह ऐसी पहली बैठक है जो कि न्यूयॉर्क के बाहर हो रही है। यूएन की काउंटर टेररिजम कमिटी में 15 स्थायी और अस्थायी सदस्य हैं। 2022 में भारत इस समिति का अध्यक्ष है। जानकारों का यह भी कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों को देखते हुए यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल ने यह बैठक भारत में करने का फैसला किया है।
सभी 15 सदस्य देश लेंगे भाग
इस बैठक की ज्यादातर औपचारिकताएं नई दिल्ली में होने वाली बैठक में होगी। बैठक में सभी 15 सदस्य देश भाग लेने वाले हैं। बता दें कि 2008 में हुए आतंकी हमले में लश्कर के आतंकियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी थी। इसलिए यह बैठक से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश मिलने वाला है।
ताज होटल हमले में मारे गए थे 30 विदेशी लोग
बैठक के दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जा सकती है। मारे गए लोगों में 30 विदेशी थे। इस बैठक के जरिए यूएनएससी के स्थायी सदस्य चीन को भी कड़ा संदेश दिया जा सकता है। दरअसल हमले के एक मास्टरमाइंड साजिद मीर को लेकर जब भारत और अमेरिका ने यूएन में बैन करने की मांग की थी तब चीन ने इसका विरोध किया था।
ये भी पढ़ें : जल्दबाजी में किया मानसून की विदाई का एलान : एक्सपर्ट्स
ये भी पढ़ें : यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण
ये भी पढ़ें : नोटबंदी मामले में केंद्र व आरबीआई से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा हलफनामा
ये भी पढ़ें : सागर धनखड़ मर्डर केस: कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार सहित 17 लोगों पर हत्या का आरोप किया तय
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !