India News (इंडिया न्युज), UP ANM GNM Admission 2023: मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले शिक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न कॉलेज/ संस्थानों में सहायक नर्सेज एन्ड मिडवाइफ (ANM) एवं जनरल नर्स मिडवाइफरी (GNM) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की इच्छा ऱखने वाले लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में जरुर भाग लेना चाहिए। जो उम्मीदवार एएनएम या जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dgmhup.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अनरिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है वहीं ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को 100 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना किया जाएगा और यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही स्टेट मेडिकल फैकल्टी ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना जरुरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…