इंडिया न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। साथ ही ईद-उल-फित्र के अवसर पर सीएम योगी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया। अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा, “आप देख रहे होंगे उत्तर प्रदेश के अंदर. यहां बहुत सारे मजहब के लोग रहते हैं, कितनी शांति है, कोई दंगा नहीं, कोई अव्यवस्था नहीं।”

यहां सभी को मालूम है ये कानून का राज है

आगे सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “आज ईद है. ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन एक भी सड़क पर नहीं हो रही है, ईदगाह (मस्जिद) में हो रही है। किसी का आवागमन बंद नहीं है, क्योंकि सबको मालूम है यहां कानून का राज है और सबके लिए सामान रूप से है, कोई भेदभाव नहीं है।“

राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन को किया सम्बोधित

आगे सीएम योगी ने राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, “हर समुदाय का विश्वास तब जुड़ता है जब एक संवेदनशील प्रशासन होता है, एक जवाबदेह शासन होता है। लेकिन शासन और जनमानस के बीच में जो सेतु का काम करेगा वो एक संवेदनशील प्रशासन ही करेगा। योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए उसी को कार्य करना होगा। “