India news (इंडिया न्यूज़) : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कितना सीरियस है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। सूत्रों और मीडिया में सामने आ रही जानकारी की माने तो आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जल्द ही नया प्रभारी मिल सकता है। मालूम हो, दावा किया जा रहा है कि कई राज्यों में चुनाव में व्यस्तता के चलते प्रियंका गांधी अपने प्रभारी पद से त्यागपत्र दे सकती हैं।

राहुल के भारत आने पर हो सकता है फैसला

सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में नए प्रभारी के नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन तेज हो गया है। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि कांग्रेस अभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। हालाँकि, सियासी पंडितों की मानें तो राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद नए प्रभारी के नाम पर फैसला हो सकता है।

यूपी कांग्रेस प्रभारी की रेस में यह नाम शामिल

माना जा रहा कांग्रेस प्रभारी को लेकर नए नामों पर पार्टी के अंदर विचार -विमर्श जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कई नाम यूपी कांग्रेस प्रभारी की रेस में हैं, हरीश रावत और तारिक अनवर का नाम इस रेस में सबसे प्रमुख चर्चा में हैं।

ALSO READ ; http://’हम विरोध से पीछे नहीं हटे हैं, हमारा विरोध जारी रहेगा’ ; साक्षी मलिक के पति