लगातार बढ़ते ठंड और कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर जनपद के सभी स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा. जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दिए हैं
जारी हुआ नोटिस
जारी नोटिस में सूचना दी है कि अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूपी के पत्र में शीतलहर के कारण विद्यालय पहुंचने में हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय 21 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया गया है.
नोटिस में आगे लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.
यूपी मदरसा
बता दें यूपी मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madrasa Education Council) ने राज्य के मदरसों का टाइम टेबल सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि सुबह 9 बजे दुआ और राष्ट्रगान से शिक्षण कार्य की शुरुआत होगी.
ऐसे में घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए आयोध्या के डीएम ने स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया है. यहां कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 21 दिसंबर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.
कानपुर
कानपुर नगर ने भी ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. कानपुर जनपद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक खोले जाएंगे. जिलाधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.
गाजियाबाद
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. जिसके बाद 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी सर्दी के कारण छात्रों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…