India News(इंडिया न्यूज), UP News: धर्म को लेकर तकरार अक्सर देखी जाती है। लेकिन भारत में धर्म और मानवता को एक तराजू से तौला जाता है। मगर कई बार खबरें ऐसी भी आती हैं, तब धर्मों में दूरियां देखने को मिलती है। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश में सामने आया है। यहां एक मु्स्लिम विधायक (MLA) के मंदिर में प्रवेश के बाद मंदिर परिसर में गंगा जल का छिड़काव किया गया।
हिंदूतान टाइमस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर इलाके का है। सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक सैय्यदा खातून रविवार को एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सिद्धार्थनगर जिले के बलवा गांव में साम्य माता मंदिर के प्रशासन के जरिए बुलाया गया था। जहां उन्होंने दावत खाई। विधायक के जाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों मंंदिर परिसर की सफाई की।
पुलिस के अनुसार, राम कथा कार्यक्रम के बाद, स्थानीय पंचायत के अध्यक्ष और कुछ अन्य हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को मंदिर का दौरा किया। इसके बाद गंगाजल छिड़का, हनुमान चालीसा का पाठ किया और खातून के खिलाफ नारे लगाए।
वहीं मामले पर हिंदू समुदाय के धर्मराज वर्मा ने कहा कि साम्य माता मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। लोग समर्पण भाव से मंदिर में आते हैं। जिसका स्थानीय विधायक ने अनादर किया। वह मांसाहारी हैं और उनके दौरे से जगह की पवित्रता प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले…
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय…