India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: उत्तर प्रदेश में बुधवार को हुई कुछ बड़ी राजनीतिक बैठकों ने अटकलों को जन्म दे दिया है। इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद पिछले 6 महीने से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गईं। इसके बाद प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच मुलाकात हुई।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 7 कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर हुई।
केशव प्रसाद मौर्य ने की तस्वीर शेयर
इस मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से 7 कालिदास मार्ग, लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय पर आत्मीय मुलाकात हुई और चर्चा हुई। राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा की।’
राज्यपाल से मिले सीएम योगी
इससे पहले सीएम योगी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ‘ऑन द पाथ ऑफ राम’ पुस्तक भी भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीरें सीएम योगी के कार्यालय ने साझा कीं थी। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज राजभवन, लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर महाराज जी ने उन्हें ‘ऑन द पाथ ऑफ राम’ पुस्तक भी भेंट की।
यह भी पढ़ेंः-
- Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी, ‘प्रौद्योगिकी की एक और उपलब्धि’
- Petrol Diesel Price: 7 दिसंबर का पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, यहां जानें देशभर के तेल का भाव